
काशीवासी जितनी शराब एक महीने में पीते हैं, होली पर एक ही दिन में गटक गए। जिले भर के लोग होली के दिन 25 करोड़ रुपये की शराब पी गए। पिछले साल से करीब 20 फीसदी और आम दिनों के मुकाबले 5-7 गुना ज्यादा लोगों ने शराब खरीदी।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।