वाराणसी: रोहनिया थाना क्षेत्र के नकाईन गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। घटना सुबह करीब 10:15 बजे हुई, जब तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महिला सड़क पर गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतका की पहचान चमेली देवी के रूप में हुई है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पाकर रोहनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक घटना के बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस हादसे के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाई जाए और सड़क सुरक्षा को सख्ती से लागू किया जाए।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।