बलिया: नगरा–रसड़ा मार्ग पर रघुनाथपुर मोड़ के आगे हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दीपक कुमार (32) निवासी मलपहरसेनपुर की मौके पर ही मौत हो गई। खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक के टकराने से यह दर्दनाक दुर्घटना हुई।
नगरा थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि दीपक कुमार किसी कार्य से रसड़ा गए हुए थे। लौटते समय उनकी बाइक तेज रफ्तार में रघुनाथपुर मोड़ के आगे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग तथा परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ब्यूरोचीफ – अवधेश यादव







