बलिया: पकड़ी थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में एक नवविवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान रितु सिंह (25 वर्ष), पत्नी अभिजीत सिंह के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका के ससुर अवधेश सिंह ने पुलिस को बताया कि रितु की शादी 29 अप्रैल 2025 को दोकटी थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव निवासी रामनरेश की पुत्री रितु सिंह से हुई थी। विवाह के बाद पति अभिजीत प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था और घर से बाहर रहता था। रक्षाबंधन पर वह घर आया था और रविवार को ही अपने घर पहुंचा।

रविवार की रात रितु अपने कमरे में गई और साड़ी के सहारे पंखे के हुक से फांसी लगा ली। परिजनों के अनुसार जब दरवाजा खोला गया, तो वह अर्धमृत अवस्था में मिली। तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। पकड़ी थाना प्रभारी लालमणि सरोज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मृतका के मायके पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
ब्यूरोचीफ: अवधेश यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।