
सोनभद्र: दुद्धी ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बीडर में सरिता देवी (बीडीसी) पत्नी विजय मौर्या के द्वारा मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जरूरतमंदों में 101 कंबल एवं मुरही (चूड़ा) वितरण किया गया।

जहां आज मकर संक्रांति का त्योहार लोग पवन नदियों व संगम तटों में डुबकी लगाकर चूड़ा ,गुड ,दही तथा खिचड़ी बना, पतंग उड़ा कर त्योहार को अपनों के साथ मना रहे हैं, वही बीडर गांव की सरिता देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य ने अपने पति एवं घर परिवार के लोगों के साथ मिलकर ठंड से राहत देने हेतु अति वृद्ध जनों में 101 कंबल वितरण किया।

मकर संक्रांति त्योहार को लेकर सभी वृद्धजनों को कंबल के साथ चूड़ा /मुरही भी ससम्मान दिया गया और मकर संक्रांति पर्व पर सभी को शुभकामना दिया।
इस मौके पर विजय मौर्य ने बताया कि आज इस पावन पर्व के अवसर पर जहां लोग आस्था के महापर्व महाकुंभ प्रयागराज में डुबकी लगाकर पुणे के भागी बन रहे हैं।
वहीं मेरे परिवार के द्वारा एक छोटी सी सामाजिक कार्य को लेकर सहयोग की प्रेरणा से इन जरूरतमंद वृद्ध जनों के बीच कंबल व चूड़ा देकर मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया ,जिसमें मेरे परिवार जनों को बहुत ही सुखद अनुभूति प्राप्त हो रही है।

जिससे इन्हें कड़ाके की ठंड में थोड़ी राहत मिलेगी,इस विचार से हम सभी परिवार जनों के द्वारा एक छोटा सा उपहार त्योहार पर इन वृद्ध जनों के बीच वितरण किया गया है।
इस मौके पर पूर्व ( बीडीसी) विजय मौर्या,उपेंद्र यादव ,चंदन , सदस्य सुनील मौर्य,श्रवण, श्यामनारायण,धीरज,तेज, गुंजा,प्रभु,राजेश पटेल,सरोज मौर्या,शांति देवी, सत्यम,आदि उपस्थित रहे,

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।