Varanasi: भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी इलाके में राजेंद्र गुप्ता ने अपनी पत्नी, दो बेटों और बेटी की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली। इस वारदात ने पुलिस को उलझन में डाल दिया है। हालांकि, पुलिस मामले को हत्या के बाद आत्महत्या के नजरिये से देख रही थी, परंतु राजेंद्र की मां शारदा देवी के बयान के बाद संदेह के नए पहलू खुलकर सामने आए हैं।
शारदा देवी के अनुसार, राजेंद्र दीपावली के बाद अपने नए निर्माणाधीन घर में चला गया था और भाई दूज के दिन केवल टीका करवाने आया था। उसने प्रसाद लिया और वापस चला गया। शारदा देवी को इस बात का आश्चर्य है कि उनका बेटा हत्या करने कब और कैसे आया। उन्होंने बताया कि घर में सब सामान्य चल रहा था, कभी-कभी पति-पत्नी में झगड़ा होता था, लेकिन पैसे या अन्य किसी तंगी की कोई समस्या नहीं थी। तंत्र पूजा और ज्योतिष जैसी बातों को शारदा देवी ने सिरे से नकार दिया और कहा कि उनका परिवार केवल भगवान में विश्वास करता है।
घटना के वक्त शारदा देवी अपने कमरे में थीं और तबीयत ठीक न होने के कारण कम ही बाहर निकलती थीं। सुबह खाना बनाने वाली महिला ने आकर बहू नीतू देवी की लाश देखी और शोर मचाया, तब उन्हें इस भयावह घटना का पता चला। शारदा देवी ने बताया कि बहू नीतू उन्हें सुबह एक इंजेक्शन लगाकर खाना देती थी। अब शारदा देवी के इस बयान के बाद पुलिस ने मामले में हत्या के एंगल से जांच की बात कही है।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।