गाजीपुर: दुल्लपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में मंगलवार देर रात रास्ते के पुराने विवाद और 1400 रुपये चोरी की बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने लाठी-डंडों, ईंट-पत्थरों और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया।

हमले में 70 वर्षीय चेयरमैन यादव और उनके बेटे 30 वर्षीय राजेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। देर रात इलाज के दौरान चेयरमैन यादव की मौत हो गई, जबकि बेटे की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

घटना रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। अचानक हुए हमले से गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि घटना रास्ते के विवाद और आपसी रंजिश के चलते हुई है। पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
वहीं पुलिस आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की प्रक्रिया में जुटी है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और लगातार निगरानी की जा रही है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई में जुटी है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।