Search
Close this search box.

वाराणसी पब्लिक स्कूल में सीबीएसई ईस्ट जोन हैंडबॉल चैंपियनशिप 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ, खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: वाराणसी के दक्षिणी छोर पर स्थित वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर (लोहता) के प्रांगण में गुरुवार सायं 6 बजे सीबीएसई द्वारा आयोजित ईस्ट जोन हैंडबॉल चैंपियनशिप 2025 (बालक/बालिका वर्ग) का शानदार शुभारंभ हुआ।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अंबरीश सिंह भोला तथा विशिष्ट अतिथि भारतीय खेल प्राधिकरण के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर एवं टोक्यो ओलंपिक हॉकी कोच पीयूष कुमार दूबे रहे।

उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा हनुमान जी एवं मेजर ध्यानचंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

विद्यालय के निदेशक एवं उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय ने स्वागत भाषण दिया। स्कूल के अध्यक्ष विजय कुमार जायसवाल एवं उपाध्यक्ष नीलकांत गुप्ता ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ, स्मृतिचिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि का सम्मान श्री अमित पाण्डेय ने किया। अन्य सभी अतिथियों को भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।

रंगारंग कार्यक्रमों ने बढ़ाई शोभा

बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना, नृत्य ‘हल्ला बोल’, ‘पधारो मेरे देश’ और ‘मैं ज़िंदा शहर बनारस हूँ’ जैसे कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मार्च पास्ट मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें सभी प्रतिभागी विद्यालयों की टीमों ने अपने-अपने ध्वज के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर चैंपियनशिप के शुभारंभ की घोषणा की। अपने संबोधन में उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल न केवल अनुशासन और टीम वर्क सिखाते हैं, बल्कि रोजगार के अवसर भी प्रदान करते हैं। उन्होंने विद्यालय के निदेशक श्री अमित पाण्डेय की सराहना करते हुए कहा कि वह “खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इंडिया” के लक्ष्य को साकार करने में अग्रसर हैं।

प्रतियोगिता के पहले दिन के प्रमुख मुकाबले

  • उद्घाटन मैच में सेंट कैरेंस हाईस्कूल, पटना ने आर्मी पब्लिक स्कूल, कानपुर को 2-1 से हराया। सेंट कैरेंस की ओर से आद्या ने दो गोल किए।
  • अंडर-19 बालिका वर्ग में मॉडर्न पब्लिक स्कूल, बिहार ने आइंस्टिन पब्लिक स्कूल, प्रतापगढ़ को 17-3 से हराया। जान्हवी ने सर्वाधिक 8 गोल किए।
  • अंडर-14 बालक वर्ग में सनबीम स्कूल, बलिया ने संस्कार पब्लिक स्कूल, बिहार को 3-0 से हराया। आदर्श यादव ने सबसे अधिक गोल किए।
  • अंडर-17 बालिका वर्ग में:
    • डॉ. अमृत लाल इशरत मेमोरियल सनबीम स्कूल, रोहनिया और सेंट मैरीज इंग्लिश हाईस्कूल, जमशेदपुर के बीच मुकाबला 6-6 की बराबरी पर समाप्त हुआ।
    • वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर ने सनबीम स्कूल, बलिया को 6-4 से हराया। सेजल प्रजापति रही सर्वाधिक स्कोरर।
  • अंडर-14 बालिका वर्ग में उषा पब्लिक स्कूल, शेखपुर, बिहार ने सेंट कैरेंस पब्लिक स्कूल, पटना को 3-2 से पराजित किया। प्रिया ने सर्वाधिक गोल किए।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नीलू मिश्रा (अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स एथलीट), मोहित यादव (अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी), तकनीकी प्रतिनिधि डॉ. निशांत सिंह, सीबीएसई निरीक्षक तरुण सक्सेना, विद्यालय प्रबंधन से विजय कुमार जायसवाल (अध्यक्ष), नीलकांत गुप्ता (उपाध्यक्ष), शशिकांत गुप्ता (उपप्रबंधक), रामानंद जायसवाल (कोषाध्यक्ष), के. के. पाण्डेय (उपनिदेशक), प्रधानाचार्या सपना मौर्या सहित विभिन्न शाखाओं के प्राचार्य, प्रतिभागी खिलाड़ी, कोच, प्रबंधक, शिक्षक एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।

वहीं कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्राएँ पल्लवी सिंह राजपूत, प्रीति पाल और माही सिंह ने किया।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें