चंदौली: जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के बथावर गांव में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य भगवान दास यादव ने अपनी पत्नी की धारदार फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों के अनुसार आरोपी भगवान दास यादव अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। वर्ष 2014 में उस पर सकलडीहा पीजी कॉलेज के छात्र नेता बबलू पर गोली चलाने का आरोप लगा था, जिसके चलते उसे जेल भी जाना पड़ा था।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश तेज कर दी है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश फैल गया है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।