गाजीपुर। जनपद के जखनियां क्षेत्र में स्थित श्री महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज, भुड़कुड़ा में आगामी 11 अक्टूबर को कॉलेज के संस्थापक महंत रामाश्रय दास जी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सिद्धपीठ भुड़कुड़ा के महंत शत्रुघ्न दास महाराज ने बताया कि प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन भुड़कुड़ा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक और प्रेरणादायक होगा।
मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जखनियां के एसडीएम ने मंगलवार को कॉलेज पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
ब्यूरोचीफ- संजय यादव









