वाराणसी: प्राथमिक विद्यालय मण्डुवाडीह में आयोजित बाल संसद चुनाव बच्चों के लिए लोकतंत्र की प्रक्रिया को समझने और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का एक अनूठा अवसर साबित हुआ। इस आयोजन में विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की और अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर लोकतांत्रिक प्रणाली को नजदीक से जाना।

चुनाव प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों ने प्रचार, नामांकन, मतदान और मतगणना जैसे सभी चरणों में हिस्सा लिया। परिणामस्वरूप, राजवंश को बहुमत से विजयी घोषित किया गया, जिन्हें बाल संसद का प्रधानमंत्री चुना गया। उनकी जीत ने यह साबित कर दिया कि साथी विद्यार्थियों ने उनकी योग्यता, विचारधारा और नेतृत्व क्षमता पर विश्वास जताया है।

विद्यालय प्रशासन का मानना है कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों में सामाजिक जागरूकता, उत्तरदायित्व की भावना और सक्रिय नागरिकता के गुण विकसित करती हैं। यह आयोजन बच्चों को देश के भविष्य के नेताओं के रूप में तैयार करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।


Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।