गाजीपुर: जिला कांग्रेस सेवादल ने नगर की बदहाल अवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी गाजीपुर को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेसजन जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

ज्ञापन सौंपते समय जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने कहा कि गाजीपुर शहर में सीवर लाइन बिछाने के नाम पर लगभग दो वर्षों से सड़कें पूरी तरह से खोदी हुई हैं, जिससे आवागमन बाधित हो गया है और नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मुख्य समस्याएँ जो ज्ञापन में उठाई गईं:
- कपूरपुर, सुजालपुर, रजदेपुर, इमाम ब्रदर्स से लाल दरवाजा शिव मंदिर तक की सड़कें वर्षों से क्षतिग्रस्त।
- नालियों की सफाई अधूरी, जगह-जगह जाम, बरसात से पहले नहीं हुई सफाई, तो पूरा शहर जलमग्न हो सकता है।
- पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, जिससे घरों में दूषित पानी की आपूर्ति, नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में।
- झंडातर क्षेत्र में सीवर का पानी सड़कों पर, व्यापारियों का व्यवसाय ठप, लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर।
- बिना सुरक्षा किट के सफाई में दो सफाईकर्मियों की मौत, लेकिन प्रशासन अब भी लापरवाह।
- मिश्रबाजार व लालदरवाजा क्षेत्र में नाली और सड़कें बुरी तरह टूटी, ह्यूम पाइप गिराकर रास्ते अवरुद्ध कर दिए गए।
कांग्रेस नेताओं ने दी चेतावनी
ज्ञापन सौंपते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम, शहर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा एवं अन्य नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि इन समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो कांग्रेसजन धरना-प्रदर्शन व आंदोलन को विवश होंगे।
वहीं ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख नेता रविकांत राय (सदस्य, एआईसीसी), अजय कुमार सिंह, डॉ जनक कुशवाहा, ज्ञान प्रकाश सिंह, राजीव कुमार सिंह, चंद्रिका सिंह, मंसूर आलम राईनी, श्रीप्रकाश गुप्ता, राकेश यादव, राम नगीना पांडे, रईस अहमद, देवेंद्र सिंह, मिलिंद कुमार सिंह, नन्हे सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।