गाजीपुर: अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को सैदपुर कोतवाली पुलिस टीम ने 50.75 किलोग्राम अवैध गांजा, चार मोबाईल (एण्ड्रायड)सेट, एक सुजुकी बलेनो व एक टाटा टिगोर गाड़ी के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम को यह सफलता मुखबिर की सूचना पर मिली। बताया गया कि थाना सैदपुर के उपनिरीक्षक अनोज सिंह मय हमराह व थाना एएनटीएफ गाजीपुर निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर शरीफपुर पुल के पास चेकिंग की जा रही थी।
चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने अभियुक्तगण विजय प्रताप सिंह पुत्र रामआसरे सिंह निवासी ग्राम सिपाह बस्ती अलावलपुर कासिमाबाद थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर, नसीर रायनी पुत्र स्व.नसीम निवासी गोरा बाजार पी0 जी0 कालेज कोतवाली गाजीपुर तथा रोहित कुमार गोंड़ पुत्र विनोद गोंड़ निवासी नथनपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर के पास से 50.75 किलोग्राम अवैध गांजा और चार मोबाईल (एण्ड्रायड), एक सुजुकी बलेनो नं. यूपी 61 एएक्स1116 व एक टाटा टिगोर गाड़ी नं. यूपी 61एजे 2241 बरामद किया।
वहीं बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुकतों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।