गाजीपुर: जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति, एवं जिला पर्यावरण समिति की संयुक्त बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों की अनुपस्थिति पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया।
इस मौके पर अनुपस्थित निकायों में नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद, नगर पालिका परिषद जमानियां, नगर पंचायत जंगीपुर, नगर पंचायत दिलदारनगर, नगर पंचायत बहादुरगंज रहा।
2025-26 में 41 लाख पौधों का लक्ष्य
प्रभागीय निदेशक, वन विभाग ने बताया कि वर्ष 2025-26 में गाजीपुर जनपद को कुल 41,14,100 पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है। अन्य विभागों को 30,64,100 पौधे व वन विभाग को 10,50,000 पौधे लगाने है।
इनमें से अभी तक 24,11,959 गड्ढों की खुदाई की सूचना प्राप्त हुई है। उद्यान, उद्योग, रक्षा, और यूपिडा (पूर्वांचल एक्सप्रेसवे) को छोड़कर किसी भी विभाग ने शत-प्रतिशत गड्ढा खुदान की सूचना नहीं दी है। डीएम ने सभी विभागों को शीघ्र अग्रिम मृदा कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
मनरेगा से मियावाकी पद्धति का वृक्षारोपण
डीसी मनरेगा को निर्देशित किया गया कि ज्यादा से ज्यादा ग्राम पंचायतों में 30×30 वर्ग मीटर स्थल चयन कर मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण कराया जाए।
पुराने वृक्षारोपण का सत्यापन भी जरूरी
वर्ष 2024-25 में किए गए वृक्षारोपण की स्थलीय सत्यापन रिपोर्ट नहीं मिलने पर डीएम ने तत्काल अंतरविभागीय सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
फिल्टर चेम्बर के पास कैन्ना रोपण और स्वच्छता पर सख्ती
जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि चयनित 24 फिल्टर चेम्बर के पास रिक्त भूमि पर वर्षा काल में बहने वाले दूषित जल के शोधन हेतु कैन्ना प्रजाति का रोपण कराया जाए।
खुले में शौच रोकने के लिए गंगा एवं उसकी सहायक नदियों के किनारे बोर्ड लगवाने और सख्त कार्यवाही करने के निर्देश अधिशासी अधिकारियों व डीपीआरओ को दिए गए।
सभी विभागों को पौधे हेतु मांग-पत्र जल्द देने के निर्देश
प्रभागीय निदेशक/सदस्य सचिव ने बताया कि वृक्षारोपण हेतु सभी विभागों को माँग-पत्र (इंडेन्ट) जारी किए जा रहे हैं और निर्देशित किया कि अगले सप्ताह तक सभी इंडेन्ट पूरे कर लिए जाएं। वहीं इस बैठक में परियोजना निदेशक राजेश यादव, डीसी मनरेगा, तथा संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।