वाराणसी: चौकाघाट पावर हाउस सब स्टेशन परिसर से संविदा कर्मी लाइनमैन की बुलेट मोटरसाइकिल चोरी हो गई। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, संविदा कर्मी लाइनमैन मनोज कुमार गुप्ता सुबह से ही सब स्टेशन पैनल में बिजली फॉल्ट को दुरुस्त करने का काम कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी बुलेट गाड़ी (नंबर UP65 CU 3864) कैंपस के अंदर खड़ी कर दी थी। देर रात करीब 9:10 बजे जब वे कार्य पूरा कर वापस लौटे तो देखा कि गाड़ी परिसर में मौजूद नहीं थी।
काफी खोजबीन के बाद जब वाहन का पता नहीं चला तो मामला चोरी का समझ में आया। इसके बाद लाइनमैन ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने थाना चेतगंज, कमिश्नरेट वाराणसी में चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर निगम की स्मार्ट सिटी कैमरा त्रिनेत्र फुटेज की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि एक चोर चौकाघाट पावर हाउस परिसर में घुसा और लाइनमैन की बुलेट लेकर बाहर निकल गया। फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।