Crime News: समलैंगिक ऐप डाउनलोड किया घर बुलाया और हो गया कांड

Crime News: घोंडा के एक कपड़ा कारोबारी ने अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए फोन में समलैंगिक एप डाउनलोड किया। फोन में एप सक्रिय होते ही कारोबारी के पास एप पर अज्ञात नंबरों से कॉल आने लगे। कारोबारी को जरा भनक नहीं थी समलैंगिक एप पर अंजान लोगों से दोस्ती करना उनको कितना भारी पड़ सकता है।

समलैंगिक एप के जरिये कारोबारी से की थी दोस्ती

समलैंगिक एप के जरिये एक युवक से चंद घंटों में गहरी दोस्ती हो गई और वह उससे मिलने के मौजपुर पहुंच गए। उस युवक ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर कारोबारी को घर में बंधक बना लिया, विरोध करने पर जमकर पीटा।

करंट लगाकर हत्या की धमकी दी

कारोबारी को करंट लगाकर हत्या करने की धमकी देकर 63 हजार रुपये, सोने की चेन, अंगूठी लूट ली। पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर जाफराबाद थाना ने लूट समेत कई धाराओं में प्राथमिकी की है।

कब डाउनलोड किया था समलैंगिक एप?

पीड़ित का घोंडा क्षेत्र में कपड़े का शोरूम है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि छह जून को उन्होंने अपने फोन में समलैंगिक एप डाउनलोड किया था। उसके बाद उनके पास अज्ञात नंबरों से एप पर फोन आने शुरू हो गए, वह एक युवक के बुलावे पर शाम छह बजे उससे मिलने के लिए मौजपुर लाल बत्ती के पास चले गए।

कारोबारी को अपने घर ले गया विकास

आरोप है उस युवक ने अपना नाम विकास बताकर और कारोबारी को अपने घर ले गया। कुछ देर उसके घर रूककर कारोबारी अपने शोरूम पर चले गए। आरोप है कि आठ जून को कारोबारी को उसी युवक ने फोन करके कहा कि घर पर कोई नहीं है और वह उनसे मिलना चाहता है। कारोबारी उसके घर पर पहुंच गए। वह बैठे ही थे इस दौरान तीन अज्ञात लोग घर में घुस गए।

See also  Triple murder: घर मे घुसकर मां-बाप और बेटी की धारदार हथियार से हत्या

पेटीएम से निकाल लिए 46 हजार रुपये

विकास ने उन तीनों के साथ मिलकर कारोबारी को बंधक बना लिया। कमरे में बंद करके पीटा। पीड़ित का मोबाइल ले लिया और पिन पूछकर उनके पेटीएम से 46 हजार रुपये निकॉल लिए। जेब से 15 हजार रुपये निकॉल लिए। करीब पांच घंटे तक कारोबारी बंधक बने रहे। आरोपितों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *