Search
Close this search box.

वाराणसी: सोशल मीडिया पर फूलन देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर निषाद पार्टी का प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: सोशल मीडिया हैंडल एक्स – X पर फूलन देवी के खिलाफ डॉ. आशीष द्विवेदी नामक व्यक्ति द्वारा भद्दी गलियाँ और अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया है। जिसको लेकर निषाद समाज के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स – X पर डॉ. आशीष द्विवेदी पुत्र संतोष द्विवेदी निवासी ग्राम सभा भीठारा, जिला जालौन के व्यक्ति ने भद्दी गलियाँ और अभद्र टिप्पणी किया। जिसके बाद निषाद समाज के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला। निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने फूलन देवी को अपने समाज का गौरवशाली महिला बताया जो महिलाओं के शोषण के प्रति अपनी आवाज को बुलंद करने को लेकर रोल मॉडल, आत्मसम्मान के लिए विद्रोह की प्रतीक एवं महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत, सामाजिक न्याय की प्रतीक मानते है।

उन्होंने कहा की फूलन देवी के लिए इस्तेमाल किए गए अपशब्दों को बोलने से देश व प्रदेश में बसने वाले मछुआ समाज (निषाद, केवट, मल्लाह, बिंद, कश्यप, कहार, धीवर, रायकवार, बाथम, तुरैहा, मझवार, भर, राजभर) समेत अन्य सभी पिछड़ी व वंचित समाज व महिलाओं में काफी आक्रोश है, जिससे हमारी भावनायें आहत हुई है।

यह कृत्य अतिनिन्दनीय है। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” इसका पुरजोर विरोध करती है, निषाद पार्टी की जिला कमेटी आपसे उक्त किए गए कृत्य पर प्रथम दृष्टयता रिपोर्ट दर्ज कर, उचित कार्रवाई करने की माँग करती है।

Leave a Comment

और पढ़ें