सोनभद्र: अखण्ड भारत सांस्कृतिक मंच के तत्वाधान में 26 जनवरी को तहसील प्रांगण में होगा सांस्कृतिक डांस प्रतियोगिता

सोनभद्र: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखण्ड भारत सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में बच्चों /बच्चियों की सांस्कृतिक डांस प्रतियोगिता का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है। जिसके मुख्य संरक्षक नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन होंगे।

यह जानकारी अखण्ड भारत सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने देते हुए बताया कि एकल डांस में प्रथम पुरस्कार विजेता को एक एलईडी टीवी द्वितीय पुरस्कार रेंजर साइकिल तथा तृतीय पुरस्कार मिक्सर ग्राइंडर दिया जाना है तथा ग्रुप में प्रथम द्वितीय तृतीय को नगद पुरस्कार दिया जाना है।

गुप्ता ने बताया कि जिन बच्चों को इस कार्यक्रम के लिए ऑडिशन देना है वे उनके नम्बर 8299834671 पर सम्पर्क कर इसका फार्म ले लें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *