वाराणसी पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी अपराधी, दर्ज है कई मामले

वाराणसी: कपसेठी पुलिस ने 25,000 के इनामी अपराधी को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से नकदी बरामद की गई, जो चोरी किए गए सामान को बेचकर मिली थी। पुलिस उसे थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

बिहार प्रांत के कैमूर जिले के भभुआ थाना के डुमरइथ गांव निवासी शिवपरसन मुसहर चोरी की कई घटनाओं में संलिप्त रहा। पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर शातिर चोर को कपसेठी रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ लिया। उसके पास से नकदी बरामद की गई। 

पूछताछ में शातिर चोर ने बताया कि वाराणसी के विभिन्न गांवों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। उसने अपने साथियों के साथ बनौली, महाराजपुर, नेवादा, बेलवा, हरिहरपुर, मोतीकोट और मेहंदीगंज में घरों में घुसकर ताले तोड़ने और गहने, नकदी व अन्य सामान चुराने की बात स्वीकार की। चोरी के सामान को वह अपने साथी सुदर्शन के माध्यम से बेचता था।

पैसों को आपस में बांटकर खर्च करता था। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार त्रिपाठी, आशीष कुमार और कांस्टेबल अरविंद प्रजापति शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *