
वाराणसी: शहर में तीन दिन पहले घातक चाइनीज मांझे से एक युवक की मौत ने पूरे शहर को आक्रोश से भर दिया है। काशीवासी इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता किशन दीक्षित के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने मृतक विवेक शर्मा के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और इसके बाद चाइनीज मांझे के खिलाफ एक विरोध मार्च निकाला।
विवेक के पिता राजेश शर्मा और उनके परिवार के सदस्य भी इस विरोध मार्च में शामिल हुए। गुस्से से भरे लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और चाइनीज मांझे की बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की।
राजेश शर्मा ने भावुक होकर कहा, “हमारे घर का दीपक तो बुझ गया, लेकिन प्रशासन को अब चाइनीज मांझे की बिक्री पर सख्त प्रतिबंध लगाना होगा, ताकि किसी और परिवार को यह दुःख न झेलना पड़े। आखिर सरकार को यह समझने में और कितनी जिंदगियां लगेंगी?”

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।