
गाजीपुर: नंदगंज थाना क्षेत्र के नंदगंज चौचकपुर मोड़ के समीप कपड़े की दुकान में हौसला बुलंद बदमाशों ने दिनदहाड़े किन्नर को गोली मारकर हत्या कर दी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए घटना से इलाके में दशक का माहौल है।
थाना क्षेत्र के बरमपुर निवासी हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर 25 वर्ष रविवार को अपनी स्कॉर्पियो से नंदगंज बाजार में आकर एक कपड़े की दुकान में कपड़ा खरीद रहे थे। इसी दौरान हौसला बुलंद बदमाशों ने गंगा किन्नर के सिर में गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीँ घटना से इलाकों में सनसनी फैल गई है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।