Search
Close this search box.

नोएडा में ब्वायफ्रंड संग जिंदा मिली ‘मृत’ पत्नी, मोतिहारी में पति 4 महीने से जेल काट रहा पति

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

नोएडा। देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बिहार के मोतिहारी में पत्नी की हत्या के आरोप में चार महीने से जेल में बंद एक पति की कहानी उस समय पलट गई, जब उसकी कथित तौर पर ‘मृत’ बताई जा रही पत्नी नोएडा में अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूमती मिली।

सबसे हैरानी की बात यह है कि मोतिहारी पुलिस इस मामले में चार्जशीट तक दाखिल कर चुकी थी और कुछ ही दिनों में मामले का ट्रायल शुरू होने वाला था।

क्या है पूरा मामला?
मोतिहारी में एक महिला के गायब होने के बाद उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने जांच के आधार पर पति को गिरफ्तार किया और वह पिछले चार महीने से जेल में था।

इसी बीच महिला का परिवार और स्थानीय लोगों ने दबाव बनाया, जिसके चलते पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और हत्या का केस बनाकर चार्जशीट भी दाखिल कर दी।

नोएडा में जिंदा मिली पत्नी
उधर, ताजा जानकारी के अनुसार वही महिला नोएडा में अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूमती मिली। पति के परिवार वालों को जब इस बारे में पता चला, तो उन्होंने नोएडा पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया और मोतिहारी पुलिस को इसकी जानकारी दी।

पुलिस की जांच पर सवाल
इस घटना ने मोतिहारी पुलिस की जांच पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। बिना पुख्ता सबूतों के हत्या का मामला बनाना, पति को जेल भेजना और चार्जशीट दाखिल कर देना गंभीर लापरवाही माना जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें