मुंबई: महाराष्ट्र में मुंबई के ग्रांट रोड इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां के एक होटल में एक नाबालिग लड़की के साथ यौन संबंध बनाने के पश्चात् 41 वर्षीय एक शख्स की अचानक मौत हो गई. एक पुलिस अफसर ने ये जानकारी दी है. अफसर ने कहा कि मृतक, एक हीरा कंपनी का मैनेजर था, उस पर 14 वर्षीय लड़की की मां की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत बलात्कार तथा अन्य अपराधों के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है.
अफसर ने बताया, ‘वह लड़की को गुजरात से अपने साथ लाया था. घटना शनिवार को हुई. उसकी हालत बिगड़ने पर होटल के कर्मचारी उसे चिकित्सालय ले गए जहां कुछ वक़्त पश्चात् उसकी मौत हो गई. पहली नजर में ऐसा लगता है कि उसे दिल का दौरा पड़ा था.’ डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन के अफसर ने कहा, ‘सूचना प्राप्त होने के पश्चात् बच्ची की मां मुंबई आई. उसने हमें बताया कि उस व्यक्ति ने झूठे वादे के साथ बच्ची को बहला-फुसलाकर मुंबई लाया था. मामले में आगे की तहकीकात जारी है.’
बता दें कि छोटी बच्चियों को बहलाकर यौन शोषण तथा बलात्कार के कई मामले आए दिन आते रहते हैं. हाल ही में 3 महीने पहले ही दिल्ली के रोहिणी में एक फर्जी तांत्रिक ने 7 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ पहले बलात्कार किया तथा इसके बाद बच्ची को डराया कि यदि उसने इसके बारे में किसी को भी बताया तो उसका बीमार पिता मर जाएगा. इतना ही नहीं तांत्रिक ने बच्ची को 51 रुपये भी दिए. इस मामले में शिकायत प्राप्त होने के पश्चात पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया.

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।