Gazipur: दीपावली के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला सूचना अधिकारी द्वारा सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर उपहार एवम् शुभकामना संदेश भेजा। योगी जी द्वारा भेजा गया उपहार और शुभकामना संदेश स्वीकार करते हुए पूज्य भवानीनंदन यति जी महाराज ने भी बुढ़िया माई के दरबार से मुख्यमंत्री को हृदय की गहराई से दीपावली की शुभकामना प्रेषित किया।
उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जी के नालेज में यह मठ है, उनकी स्मृति में मैं हूं, ऐसा इस उपहार और शुभसंदेश से मैं महसूस करता हूं। एक विचारक, शुभचिंतक और कार्यकुशल मुख्यमंत्री को सन्त रूप में मेरा ॐ नमोनारायण और धन्यवाद तथा जनपद गाजीपुर के समस्त लोगों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई।









