सपा सांसद ने दिलाया भरोसा, संसद में उठाएंगे रामनगर पालिका परिषद की बहाली का मुद्दा 

Ramnagar/Varanasi: चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने नगर पालिका बहाल करो संघर्ष समिति को आश्वस्त किया है वे रामनगर पालिका परिषद की बहाली का मुद्दा संसद में उठाएंगे। यह आश्वासन उन्होंने सोमवार को उनसे मिलने पहुंचे समिति के प्रतिनिधिमंडल को दिया। संघर्ष समिति के संयोजक सतनाम सिंह के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनधिमण्डल ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और रामनगर को नगर निगम में मिलाये जाने के बाद उपजी समस्याओं की बाबत विस्तार से बताया। 

प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों की बातें सुनने के बाद सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नगर पालिका को नगर निगम में मिलाकर नगर की गरीब जनता के साथ घोर अन्याय किया है। बनारस की धार्मिक और सांस्कृतिक राजधानी माने जाने वाले रामनगर की जनता की घोर उपेक्षा की जा रही है जिसके चलते रामनगर का विकास नहीं विनाश हो रहा है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। 

उन्होंने इस बाबत प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजने के साथ ही संघर्ष समिति के लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि नगर पालिका बहाली के मुद्दे को देश की सर्वोच्च पंचायत लोकसभा में मजबूती से उठाने का काम करूंगा। इसके अलावा जरूरत पड़ी तो हाईकोर्ट के दरवाजे भी खुले हैं।

समाजवादी पार्टी का भरपूर प्रयास होगा कि नगर पालिका बहाल हो और उसका अस्तित्व कायम हो। प्रतिनिधि मंडल में शमशाद खान, सुजीत सिंह,संगीता पटेल,विनय मौर्य, रोहित सोनकर, चंद्र प्रकाश मौर्य, श्याम कुमार विश्वकर्मा, धर्मराज भंटू, रवि प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *