
Varanasi: वाराणसी एयरपोर्ट पर रात में घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से कई फ्लाइट्स प्रभावित हुईं। पुणे से वाराणसी आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 672 रात 2 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंची, लेकिन कोहरे के चलते लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली।
करीब आधे घंटे तक हवा में चक्कर काटने के बाद फ्यूल की कमी को देखते हुए विमान को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। विमान को लखनऊ में पांच घंटे रुकना पड़ा, जिससे यात्री परेशान हो गए।
यात्रियों ने बताया कि सोमवार सुबह सात बजे वाराणसी भेजने की सूचना दी गई थी, लेकिन फिर कोई अपडेट नहीं मिला। बाद में मौसम ठीक होने पर फ्लाइट को सुबह 9 बजे वाराणसी लाया गया, जिससे यात्रियों को लगभग सात घंटे की देरी का सामना करना पड़ा।
इसी तरह, दिल्ली और मुंबई से वाराणसी आ रहे इंडिगो के अन्य विमान भी कोहरे की वजह से दो से तीन घंटे की देरी से पहुंचे। वाराणसी एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, मौसम की खराबी के कारण विमानों की डायवर्जन और देरी से यात्रियों को असुविधा हुई, लेकिन जैसे ही मौसम में सुधार हुआ, उड़ानों को क्रमशः वाराणसी की ओर रवाना किया गया।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।