Varanasi: नागनथैया लीला को लेकर शहर में इन मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्जन 

Varanasi: तुलसी घाट पर होने वाली प्रसिद्ध नागनथैया लीला के आयोजन के चलते मंगलवार को अस्सी से शिवाला के बीच वाहनों की आवाजाही दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी। लीला अपराह्न तीन बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे समाप्त होगी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात के व्यापक इंतजाम किए हैं।

सुरक्षा व्यवस्था के तहत, डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल के नेतृत्व में तुलसी घाट और उसके आसपास के घाटों पर छह राजपत्रित अधिकारियों के साथ 400 महिला-पुरुष पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। गंगा में जल पुलिस और 11 एनडीआरएफ के जवान भी मुस्तैद रहेंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।

एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्रा ने बताया कि मेले में भीड़ में मौजूद जेबकतरों, उचक्कों और शोहदों पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में महिला-पुरुष पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। नावों पर क्षमता से अधिक यात्रियों को चढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अस्सी से शिवाला क्षेत्र में डायवर्जन का पालन करें और आवागमन के लिए लंका से रवींद्रपुरी या लंका से दुर्गाकुंड-गुरुधाम मार्ग का उपयोग करें।

पुलिस ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे बताए गए मार्गों से ही यात्रा करें और नियमों का पालन करें। घाटों और आसपास के क्षेत्र में सादे कपड़ों में तैनात पुलिसकर्मी संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे। तुलसी घाट पर नागनथैया लीला देखने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *