
Varanasi: लालपुर पांडेयपुर थाना के हुकुलगंज नई बस्ती में मामूली विवाद में चाकूबाजी हो गई। इसमें युवक घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल का मेडिकल मुआयना कराया। साथ ही घटना की छानबीन में जुटी रही।
दीपावली के दिन पड़ोसी लक्ष्मीकांत वर्मा, गोकुल वर्मा, किशन वर्मा का अपने पड़ोसी राहुल पाल से किसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा हो गया। पड़ोसियों के हस्ताक्षेप के बाद दोनों को हटा कर मामला शांत करवा दिया गया था।
सोमवार को फिर से विवाद हो गया और चाकूबाजी हो गई। लोगों ने बीचबचाव कर बड़ी घटना होने से बचा लिया। किसी को गंभीर चोटे नही आई। राहुल पाल के हाथ में चाकू से हल्की चोटे लगी है। मौके पर पहुचे चौकी प्रभारी ने चोटिल राहुल को मेडिकल के लिए भेजवाया। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी रही।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।