चंदौली: जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर से हनुमत सोलर हाउस के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन गांव-गांव जाकर लोगों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी देंगे और इच्छुक परिवारों को सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में लगभग 10 हजार घरों पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। अब तक 806 संयंत्र लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि योजना से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों, इसके लिए प्रचार-प्रसार को तेज किया जा रहा है।

परियोजना अधिकारी यूपी नेडा शशि कुमार गुप्ता और हनुमत सोलर हाउस के प्रोपराइटर विकास सिंह पटेल ने बताया कि एक किलोवाट सोलर संयंत्र की लागत 65 हजार रुपये है, जिसमें से 45 हजार रुपये का अनुदान सरकार देती है। इसी तरह दो किलोवाट पर 90 हजार और तीन किलोवाट से दस किलोवाट तक 1,08,000 रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी। यदि उपभोक्ता के पास निवेश की राशि उपलब्ध नहीं है तो कंपनी बैंक से मात्र 1 रुपये में प्रक्रिया शुरू कराएगी।

जानकारी के मुताबिक, एक किलोवाट का सोलर संयंत्र रोजाना 4-5 यूनिट बिजली पैदा करता है। इसकी लागत 3-4 साल में वसूल हो जाती है, जबकि इसका जीवनकाल लगभग 25 साल है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एलडीएम सभी पंजीकरणों को समय पर स्वीकृत कर वित्तीय समावेशन सुनिश्चित करें। वहीं सीडीओ आर जगत साईं को निर्देश दिया कि ब्लॉकवार लक्ष्य आवंटन कर खंड विकास अधिकारियों एवं बैंकों के सहयोग से योजना को पूर्ण कराया जाए।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।