Search
Close this search box.

सोनभद्र: जिला प्रशासन के आश्वासन पर ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव ने खत्म किया भूख हड़ताल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सोनभद्र: जनहित की मांगों को लेकर चल रहा सोनभद्र विकास मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी-पत्रकार ज्ञानेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गया।

पूर्व सूचना के अनुसार श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन शुरू किया। सुबह 11 बजे उन्हें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष कौशल कुमार शर्मा और संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने माला पहनाकर अनशन पर बैठाया।

जैसे ही इसकी जानकारी प्रशासन को हुई, एलआईयू सोनभद्र टीम, प्रभारी कोतवाली रॉबर्ट्सगंज और नायब तहसीलदार सदर विशाल पासवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने भूख हड़ताल पर बैठे श्रीवास्तव की मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया और अनशन समाप्त करने का अनुरोध किया।

लगभग दोपहर 2:30 बजे प्रशासन को ज्ञापन सौंपने के बाद, सोनभद्र विकास मंच पदाधिकारियों व समाजसेवियों से विचार-विमर्श कर ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव ने भूख हड़ताल समाप्त कर दी। इस दौरान उन्हें कांग्रेस नगर अध्यक्ष फरीद खां, व्यापारी नेता कौशल कुमार शर्मा और अधिवक्ता नेता राकेश शरण मिश्र ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।

क्या थीं प्रमुख मांगें?

ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव ने अपनी भूख हड़ताल में तीन प्रमुख जनहित मुद्दे उठाए:

  • राबर्ट्सगंज जिला अस्पताल में 24 घंटे सिटी अस्पताल का संचालन सुनिश्चित किया जाए।
  • राजकीय महिला महाविद्यालय, रावटसगंज में कॉमर्स और विज्ञान संकाय को स्नातकोत्तर स्तर तक जल्द शुरू किया जाए।
  • रावटसगंज सोनभद्र सिटी स्टेशन से मुंबई तक सीधी ट्रेन का संचालन किया जाए।

श्रीवास्तव की चेतावनी

अनशन समाप्त करते हुए श्रीवास्तव ने कहा “जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इन मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा और सार्थक प्रयास किए जाएंगे। यदि जल्द ठोस परिणाम नहीं मिले, तो मैं पुनः भूख हड़ताल करने को विवश होऊंगा। इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

वहीं अनशन स्थल पर बड़ी संख्या में नगरवासी, समाजसेवी, व्यापारी और पत्रकार मौजूद रहे। समर्थन में शिव प्रसाद यादव, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, अनुपम द्विवेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, प्रदीप धर द्विवेदी, उमापति पांडेय, राजेश कुमार पांडेय, शिव पूजन दुबे और प्रांजल श्रीवास्तव समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।

Leave a Comment

और पढ़ें