वाराणसी: जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्री-प्राइमरी से इंटर तक के सभी बोर्डों के स्कूल 8 अगस्त तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई, सीआईएससीई, संस्कृत बोर्ड सहित सभी निजी और सरकारी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। आदेश का अनुपालन न करने पर संबंधित विद्यालयों के प्रमुखों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को रक्षाबंधन और 10 अगस्त को रविवार होने के कारण अब विद्यालय 11 अगस्त को पुनः खुलेंगे।









