गाजीपुर: सुभासपा के जखनियां सुरक्षित सीट से विधायक बेदीराम शुक्रवार को अचानक अस्पताल निरीक्षण पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर के व्यवहार से नाराज होकर विधायक भड़क उठे। उन्होंने डॉक्टर को फटकार लगाते हुए कहा, “मैं विधायक हूं. और मेरे से मुंह में गुटखा भरकर बात करोगे?”
इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहां मौजूद मरीजों और स्टाफ के बीच विधायक की तल्खी चर्चा का विषय रही।
गौरतलब है कि विधायक बेदीराम का नाम पहले भी सुर्खियों में रह चुका है। पेपरलीक प्रकरण में उनके खिलाफ कई जगह एफआईआर दर्ज की गई थी और वे आरोपी बनाए गए थे।








