गाजीपुर: स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत आराजी ओड़ासन गांव में यूरिया खाद की कमी से किसान परेशान हैं। सरकारी समितियों में सीमित आपूर्ति के चलते अधिकांश किसान खाली हाथ लौट रहे हैं। किसानों का कहना है कि धान की फसल के इस महत्वपूर्ण समय में यूरिया की अत्यधिक आवश्यकता है, लेकिन खाद न मिलने से वे खेतों में उर्वरक नहीं डाल पा रहे हैं।

ग्रामीण किसानों शिवलोचन, लालता यादव, रामनरेश बिंद, अंबिका यादव, मनोज यादव सहित कई किसानों ने आरोप लगाया कि समितियों पर खाद नहीं मिल रही जबकि प्राइवेट दुकानों पर यूरिया-डीएपी महंगे दामों पर बेची जा रही है। किसानों ने चेतावनी दी कि समय रहते पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं कराई गई तो फसल बर्बाद हो सकती है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा।

इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि सभी समितियों पर यूरिया और डीएपी की आपूर्ति की जा रही है। जहां पर कमी पाई जाएगी वहां तत्काल खाद भेजी जाएगी।
रिपोर्ट: धर्मेंद्र कुमार









