वाराणसी: देव दीपावली पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रशासन मुस्तैद है। वाहन चालक क्यूआर कोड और वेब लिंक के जरिये पार्किंग खोज सकते हैं। उन्हें पार्किंग में ही अपनी गाड़ी पार्क करनी होगी। सिर्फ वीआईपी/ विशिष्ट अतिथियों के चार पहिया/ दो पहिया वाहन पुलिस लाइन तिराहा, संकुल भवन चौकाघाट, लकड़मंडी, भदऊं चुंगी होते हुए नमो घाट तक जा सकेंगे। इस लिंक पर https://tinyurl.com/y4syasar पर क्लिक के बाद पार्किंग का पता चलेगा।
सर्व सेवा संघ मे पार्क होंगे वीवीआईपी के वाहन
पानी टंकी के नीचे रेलवे का खाली मैदान। (अधिकारी/विधायक और पुलिस स्कार्ट के वाहन) पार्क होंगे। वहीं वीआईपी फ्लीट और वीआईपी पासधारक वाहनों की पार्किंग होगी। इसकी क्षमता (चार पहिया वाहन – 70) है।
यहां पर है पार्किंग की व्यवस्था
• एंग्लो बंगाली इंटर कालेज बाउंड्री के बगल में और खोजवा रोड
• पीडीआर / मजदा टाकीज
• गोदौलिया मल्टीलेवल पार्किंग
• बेनियाबाग पार्किंग
• जय नारायण इंटर कालेज पार्किंग
• सनातन धर्म इंटर कालेज
• सीएचएस बालिका स्कूल के सामने, कमच्छा और खोजवा रोड के किनारे
• टाउनहाल पार्किंग मैदान

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।