वाराणसी: बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से आए यात्री के पास 62 लाख का विदेशी सोना और सिगरेट की स्टिक बरामद की गई। हवाई खुफिया एजेंसी की टीम ने उससे पूछताछ की। उसे अदालत में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया।
दिल्ली निवासी यात्री रईसुद्दीन एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से 62 लाख रुपये कीमत का विदेशी सोना और 2400 स्किट सिगरेट लेकर पहुंचा था। हवाई खुफिया एजेंसी के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि यात्री भारी मात्रा में अवैध सोना और सिगरेट लेकर जा रहा है। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोककर तलशी ली तो सोना और सिगरेट बरामद हुई।
खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने यात्री से पूछताछ की। इसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।