सोनभद्र में 10 रुपये के स्टांप पेपर पर 500 रुपये का नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफास, 10 हजार के नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार

Sonbhadra: सोनभद्र जिले के कोन थाना क्षेत्र से पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। दो जालसाजों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से दस हजार रुपये मूल्य के 500-500 के नोट बरामद किए हैं। दोनों दस रुपये के स्टांप पेपर पर कम्प्यूटर प्रिंटर की मदद से 500 रुपये के नोट छापते थे। वह अब तक 30 हजार रुपये नकली नोट खपा चुके हैं। पुलिस इस कार्य में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाने में लगी है।

पुलिस लाइन सभागार में एएसपी कालू सिंह ने मीडिया को बताया कि गुरुवार को छठ पूजा पर शांति व्यवस्था के मद्देनजर कोन थाना प्रभारी गोपालजी गुप्ता पुलिस टीम के साथ रामगढ़ स्थित इंडियन बैंक शाखा के पास मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर उन्होंने बिना नंबर की एक कार को रोका।

तलाशी के दौरान कार सवार दो युवकों के पास से 500-500 रुपये के 20 नोट बरामद हुए। सभी नोटों पर एक ही सीरियल नंबर दर्ज था। पुलिस ने कार की डिक्की से नोट छापने में इस्तेमाल होने वाला प्रिंटर, लैपटॉप, 10 रुपये मूल्य के 27 सादे स्टांप भी बरामद किया। 

पूछताछ में जालसाजों की पहचान मिर्जापुर के चुनार कोतवाली क्षेत्र के नौगरहा निवासी सतीश राय और रॉबर्ट्सगंज के चुर्क बाजार निवासी प्रमोद मिश्र के रूप में हुई। दोनों ने बताया कि वह पहले कम्प्यूटर में 500 रुपये का नोट स्कैन करते हैं। फिर दस रुपये के स्टांप पेपर पर उसे प्रिंट कर लेते हैं। इस तरह से तैयार करीब 30 हजार रुपये के नकली नोट वह अब तक खपा चुके हैं। 10 हजार रुपये भी यहां खपाने के लिए ही आए थे। 

See also  अभिनेत्री रानिया राव के साथ सोने की तस्करी में बड़े नामचीन, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

एएसपी ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है। इस कार्य में उनका सहयोग करने वाले अन्य लोगों के बारे में भी सूचना जुटाई जा रही है। पुलिस टीम में कोन एसओ गोपालजी गुप्ता के साथ एसआई धर्मदेव यादव, हेड कांस्टेबल मुकेश आदि शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *