छठ पूजा में घाट पर दउरी लेकर गये युवक की करेंट से मौत, परिवार में पसरा मातम

Nandganj: थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव में काली मंदिर के समीप पोखरे के पास गुरुवार की शाम छठ पूजा में घर का दउरी लेकर गये युवक की करेंट लगने से दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद पूरा गांव शोक में डूब गया।

जानकारी के अनुसार बड़हरा गांव निवासी शुभम यादव उम्र 22 वर्ष पुत्र रामअवतार यादव गुरुवार को सायं दउरा में छठ का सामान लेकर पोखरे पर छठ पूजा में गया था। पोखरे में ईख खड़ा करके पानी से बाहर निकलते समय पास में ही लगे टेण्ट के पाइप को पकड़ लिया। टेण्ट में लगे पाइप में करेंट प्रवाह होने से वह उसकी चपेट में आ गया। आसपास के लोगों ने उसे नन्दगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये।

जहां हालत गम्भीर होने पर डाक्टर ने मेडिकल कालेज गाजीपुर रेफर कर दिया। लेकिन गाजीपुर जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। मृतक दो बहनों में अकेला भाई था। वह घर पर रहकर गाड़ी चलाता था। माता ममता देवी रो-रो कर बेहोश हो जा रही थी। इस घटना से पूरा गांव शोक में डूब गया।

थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता रामअवतार यादव ने थाने में अपने पुत्र शुभम की करेंट से मौत होने की तहरीर दी है। शव को पोस्टमार्टम हेतु गाजीपुर भेज दिया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *