गाजीपुर: पुलिस ने उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम के तहत एक कड़ा कदम उठाते हुए गोवध तस्करी के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। थाना कोतवाली पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 28.7 किलोग्राम गोमांस, खतरनाक हथियार और तस्करी के उपकरण बरामद किए हैं।
यह गिरफ्तारी चौकिया पोखरे के पास की गई, जहां आरोपियों ने चोरी-छिपे गोवंश काटकर गोमांस बेचने का गंदा धंधा चला रखा था। गिरफ्तार अभियुक्तों में इरशाद कुरैशी (उम्र 25 वर्ष), शाहिद कुरैशी (उम्र 32 वर्ष), दिलशाद कुरैशी (उम्र 22 वर्ष) और इरफान कुरैशी (उम्र 25 वर्ष) शामिल हैं, जो ग्राम चौकिया, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर के रहने वाले हैं। इन आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं।
पूछताछ में आरोपीगण ने बताया कि वे रात के अंधेरे में गोवंश को काटकर गोमांस के टुकड़े करके बेचा करते थे और इसी अवैध व्यापार से अपने परिवार का पेट पालते थे। पुलिस ने आरोपियों से 4 मोबाइल फोन, 3140 रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल और कई अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं।
वहीं पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने इस संगीन अपराध को नाकाम किया और अब इन अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।