Search
Close this search box.

गाजीपुर: डीएम ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने शनिवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किया। निरीक्षण मे सर्वप्रथम उमाशंकर आर्दश इण्टर कालेज हैसी पारा गाजीपुर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर औचक निरीक्षण कर जायजा लिया।

परीक्षा केन्द्रों पर डबल लॉक में रखे प्रश्नपत्रों के पैकेटों की टेम्परिंग का परीक्षण किया। जिलाधिकारी ने परीक्षा कक्षों में जाकर गहनता से निरीक्षण किया तथा नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया। वहीं अपने-अपने क्षेत्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेटो को भी परीक्षा के दौरान निरन्तर भ्रमणशील रहकर शान्ति पूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिया।

प्रथम पाली की हाईस्कूल की गणित की परीक्षा में टोटल संख्या-53898 थी। जिसमें 6418 तथा इण्टरमीडिएट के व्यवसायिक परीक्षा में कुल संख्या 461 मे 21 छात्र/छात्राए अनुपस्थित रहे। इसी क्रम में द्वितीय पाली की हाईस्कूल कामर्स की परीक्षा में टोटल संख्या-296 थी। जिसमें 06 तथा इण्टरमीडिएट मे नागरिक शास्त्र की परीक्षा मे कुल संख्या 5713 मे से 525 छात्र/छात्राएं अनुपस्थित रहे।

जनपद में परीक्षा हेतु 196 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिसमें 09 जोन, 07 सचल दल एवं 32 सेक्टरों में विभक्त किया गया है तथा सभी परीक्षा केंद्रों पर 01-01 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है।

जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेने के दौरान कहा कि जिले में प्रत्येक दशा में नकल विहीन परीक्षा कराई जाएगी, यदि इसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा अवरोध उत्पन्न करने की कोशिश करते पाया गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। जिन परीक्षा केन्द्रों पर नकल कराते पाया गया तो संबंधित परीक्षा केन्द्रों को ब्लैक लिस्टेट किया जाएगा।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें