गाजीपुर। जनपद के देवकली ब्लॉक के नैसारा ग्राम निवासी सौरभ यादव ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित भारतीय आर्थिक सेवा (IES) परीक्षा 2025 में देशभर में पाँचवां स्थान प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे देवकली ब्लॉक और गाजीपुर जनपद का नाम गौरवान्वित किया है।

सौरभ यादव, किसान राजेश सिंह यादव एवं सविता देवी के पुत्र हैं। वे ब्लॉक प्रमुख माधुरी यादव और पूर्व ब्लॉक प्रमुख सच्चेलाल यादव के पौत्र हैं। चयन के बाद सोमवार को जब सौरभ यादव पहली बार अपने गृहनगर नैसारा पहुँचे, तो पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। पूर्व ब्लॉक प्रमुख सच्चेलाल यादव के नेतृत्व में आयोजित स्वागत समारोह में भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्व. रामधारी पहलवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद बैंड-बाजे के साथ सौरभ यादव का काफिला जलूस के रूप में मरेज हाल पहुँचा, जहाँ ग्रामवासियों ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया।
समारोह में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे जिनमें उपेन्द्र लाल यादव, कन्हैया यादव, नरेन्द्र कुमार मौर्य, रामबचन यादव, फेकन यादव, राणा यादव, अशोक यादव, महेन्द्र यादव, मोनू यादव, विनय यादव, सतेन्द्र कुमार सत्या, पूर्व जिला अध्यक्ष रामधारी यादव, देवनाथ कुशवाहा, कमलेश यादव, सुरेन्द्र सिंह, संतोष जायसवाल, सुजीत यादव, राजेश यादव, अशोक कुशवाहा, पप्पू यादव, शिवप्रसाद यादव, छोटेलाल यादव, सदानंद यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
ब्यूरोचीफ- संजय यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।