Search
Close this search box.

दुद्धी में 39वीं अंतर-राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आगाज, स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेगा राष्ट्रीय मंच

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सोनभद्र। खेल प्रेमियों और युवाओं के लिए दुद्धी से एक बड़ी और उत्साहवर्धक खबर सामने आई है। खेल भावना, आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता को सशक्त करने के उद्देश्य से 39वीं अंतर-राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025–26 का भव्य उद्घाटन समारोह आगामी 28 दिसंबर को टाउन क्लब क्रिकेट मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह का माहौल है।

आयोजकों के अनुसार उद्घाटन समारोह को ऐतिहासिक और यादगार बनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस अवसर पर खेल जगत की कई गणमान्य हस्तियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता न सिर्फ खेल प्रतिभाओं को मंच देगी, बल्कि क्षेत्र में सामाजिक समरसता और सौहार्द की भावना को भी मजबूती प्रदान करेगी।

प्रतियोगिता के अध्यक्ष सुमित सोनी एवं सचिव रजत राज ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष आयोजित होने वाले इस अंतर-राज्यीय टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों की टीमें भाग लेंगी। अंतर-राज्यीय स्वरूप होने के कारण यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा निखारने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी। स्थानीय युवा खिलाड़ियों को देश के बेहतरीन क्रिकेटरों के साथ खेलने और उनसे सीखने का अवसर मिलेगा।

आयोजकों ने क्षेत्र के सभी खेलप्रेमियों, खिलाड़ियों और स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे इस भव्य आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें। उद्घाटन के बाद यह क्रिकेट टूर्नामेंट कई दिनों तक चलेगा, जिसमें दर्शकों को रोमांचक और कांटे की टक्कर वाले मुकाबले देखने को मिलेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें