देहरादून: उत्तराखंड राजधानी देहरादून में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पानी का बहाव तेज होने से लोग दहशत में जी रहे हैं। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति गंभीर हो गई है और लगातार बारिश के चलते अब मकान भी गिरने लगे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी का स्तर हर घंटे बढ़ रहा है, जिससे निचले क्षेत्रों में रह रहे परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है।
वहीं, देहरादून के आईटी हब कहे जाने वाले आईटी पार्क की स्थिति भी गंभीर है। यहां सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे कार्यालय आने-जाने वाले कर्मचारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते यातायात भी प्रभावित हुआ है और कई वाहन पानी में फंस गए हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।