
पुराने और नए वेबसाइट ग्राहकों के लिए गूगल का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की सेवा हमारी कंपनी प्रदान करती है – नितेश कुमार मिश्रा
वाराणसी: संकट मोचन जीपीएस अपार्टमेंट के बगल में इन्फो डेल्टासिस सॉफ्टवेयर सॉल्युशंस वाराणसी शाखा का शुभारम्भ हुआ। संस्थापक नितेश कुमार मिश्रा ने मिडिया से वार्ता के दौरान बताया की इन्फो डेल्टासिस सॉफ्टवेयर सॉल्युशंस एक कंसल्टेंसी सर्विस है जिसका प्रारंभ जनवरी 2018 में पुणे महाराष्ट्र में हुआ एवं दूसरी शाखा मार्च 2021 को लखनऊ उत्तर प्रदेश में हुआ। जिसमें साफ्टवेयर डेवलपमेंट एवं नवोदित शिक्षार्थियों के लिए एक मार्गदर्शक और ट्रेनिंग जो कि एक रोजगार परक और साफ्टवेयर इन्डस्ट्री के कार्यशैली के अनुरूप बनाया गया है।
उन्होंने कहा की हमारी नवनिर्मित वाराणसी शाखा जो की 25 फरवरी 2025 से प्रारंभ हुई है। जहाँ हमने वाराणसी के उद्योगों को ध्यान में रखकर ई-कॉमर्स एवं वेबसाइट के जरिए ऑनलाईन लाना ताकि विश्व में कहीं से भी उनके व्यापार को वैश्विक स्तर पर दिखाया जाये ताकि कोई भी कही से भी उनको व्यापार दे सके और इसके साथ जिन भी व्यपारियों के पास पहले से हीं वेबसाइट है उनके लिए और नए लोगों के लिए गूगल का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की भी सेवा हमारी कंपनी प्रदान करती है।
जिससे की आपकी वेबसाइट गूगल सर्च रिजल्ट में टॉप पर रहे उसके साथ हीं उन विद्यार्थियों जो की मूलत: बीई,बीटेक,बीसीए, एमसीए तथा अन्य शैक्षनिक बैकग्राउंड से हैं उनको नये टेक्नोलोजीस के साथ जोड़ते हुए लाइव प्रोजेक्ट ट्रेनिंग दिया जायेगा। जिससे की उनको अपना करियर किसी भी साफ्टवेयर कंपनी जैसे टीसीएस वीप्रो, इनफ़ोसिस, टेक महिंद्रा आदि में कैसे क्लियर किया जाये उसका पूर्ण मार्गदर्शन किया जायेगा।
मुख्य प्रबंधक अंशुमाली प्रताप ने बताया की हमारी कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर सॉफ्टवेयर इंजीनियर एवं सेल्स और मार्केटिंग के लोगों की तत्काल आवश्यकता है। इसलिए अपना रिज्यूम व्हाट्सएप(+919889685276) करें और हमारे कार्यालय पर तत्काल संपर्क करें। उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से संस्थापक नितेश कुमार मिश्रा, मुख्य प्रबंधक (वाराणसी)अंशुमाली प्रताप उपस्थित रहें।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।