वाराणसी: लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर रनवे मरम्मत और सामांतर टैक्सी वे निर्माण का कार्य चल रहा है। ऐसे में लखनऊ एयरपोर्ट की उड़ानें प्रभावित हैं। कुछ फ्लाइट को वाराणसी एयरपोर्ट पर शिफ्ट करने की तैयारी है। इससे बाबतपुर एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक बढ़ेगा।
हैदराबाद, मुंबई, बंगलुरू और दिल्ली की उड़ानें वाराणसी शिफ्ट की जा सकती हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के अनुसार दिन की कुछ उड़ानें शिफ्ट की जा सकती हैं। आजमगढ़ एयरपोर्ट से भी कुछ विमान उड़ान भर सकते हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर एक मार्च से जुलाई तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक एयरपोर्ट बंद रहेगा।
कुछ उड़ानों को रद्द किया गया। हालांकि होली पर एयर ट्रैफिक के मद्देनजर वाराणसी और लखनऊ के आसपास एयरपोर्ट से उड़ानों को संचालित किए जाने की तैयारी है। अधिकारियों को अभी एएआई की ओर से अभी निर्देश नहीं मिले हैं, लेकिन बाबतपुर एयरपोर्ट पर तैयारी पूरी है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।