वाराणसी: IGNOU का 38वां दीक्षांत समारोह 5 को, 3,823 छात्र-छात्राओं को मिलेगी डिग्री

वाराणसी: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU), नई दिल्ली का 38वां दीक्षांत समारोह 5 मार्च बुधवार को आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में देशभर के 3 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। वाराणसी के 3823 विद्यार्थियों को भी डिग्रियां मिलेंगी।

मुख्य समारोह इग्नू मुख्यालय मैदानगढ़ी, नई दिल्ली में होगा, जहां भारत के माननीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, देशभर के 39 क्षेत्रीय केंद्रों पर भी यह समारोह आयोजित किया जाएगा।

इग्नू के वाराणसी क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक उपेंद्र नभ त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्रीय केंद्र द्वारा यह आयोजन बीएचयू परिसर स्थित संगोष्ठी संकुल, विज्ञान संस्थान के महामना सभागार में किया जाएगा। इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम शामिल होंगे।

वाराणसी क्षेत्रीय केंद्र में कुल 3,823 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी, जिसमें 2,113 परास्नातक और 1,235 स्नातक छात्र शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, 352 डिप्लोमा और 123 सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं को भी उपाधि दी जाएगी। इस समारोह में चुनिंदा 250 छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है, जिन्हें विशिष्ट अतिथि द्वारा डिग्री प्रदान की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *