मिर्जापुर: डा0 अर्चना मजूमदार राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षता में 5 मार्च को समय 10ः00 बजे से जिला पंचायत सभागार ‘‘राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार’’ विषय पर महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
इस मौके पर जन सुनवाई कार्यक्रम में कोई भी महिला या बालिका जो किसी प्रकार की हिंसा, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न या अन्य उत्पीड़न से पीड़ित हो या उन्हे किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है, तो वे महिला/बालिकायें आयोजित महिला जन सुनवाई कार्यक्रम में सदस्य के समक्ष उपस्थिति होकर अपने प्रकरण का निस्तारण करा सकती है।
वहीं इसे सम्बंधित अधिक जानकारी के लिये जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय या वन स्टाॅप सेन्टर मीरजापुर से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।