
वाराणसी: महापौर अशोक कुमार तिवारी एवं नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा आज वार्डो में घर-घर कूड़ा उठान और क्यूआर कोड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में स्थिति संतोषजनक नहीं पायी गयी। महापौर के द्वारा सिगरा वार्ड में निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में पाया गया कि अधिकतर भवनों में अभी भी क्यूआर कोड नही लगा है, कुछ भवन स्वामियों के द्वारा क्यूआर कोड को घरों में रखा हुआ है। इसी प्रकार अपर नगर आयुक्त सविता यादव के द्वारा पाण्डेयपुर क्षेत्र में, नगर स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा कालभैरव वार्ड में तथा अन्य सभी अधिकारियों के द्वारा अपने तैनाती क्षेत्रों के वार्डो में निरीक्षण किया गया।
सभी अधिकारियों के द्वारा प्रस्तुत की गयी रिपोर्ट में क्यूआर कोड घरों में लगने एवं कूड़ा उठान की स्थिति संतोषजनक नही पायी गयी। महापौर के द्वारा आज किये गये निरीक्षण में लगे अधिकारियों की समीक्षा बैठक कर जानकारी प्राप्त की गयी तथा घर-घर उठाये गये कूड़ा उठान की कमांड सेन्टर के डैश बोर्ड से जानकारी प्राप्त की गयी।

महापौर के द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने तैनाती क्षेत्रों में प्रतिदिन प्रातः 5ः30 बजे उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति की सेल्फी भेजेगें तथा एक दिन पूर्व ही सभी अधिकारी अपने निरीक्षण वार्ड के पार्षद को भ्रमण की जानकारी देगें। महापौर के द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आज के निरीक्षण में पाया गया कि वार्डो में तैनात सफाई कर्मियों की उपस्थिति शत प्रतिशत नही है, इसमें सुधार किया जाय।
बैठक में अपर नगर आयुक्त सविता यादव, संगम लाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 सुरेन्द्र कुमार चौधरी, संयुक्त नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार आनंद, कर निर्धारण अधिकारी अनुपम त्रिपाठी, जन सम्पर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे।
महापौर के द्वारा नगर के सभी भवन स्वामियों से अपील की गयी है कि नगर निगम द्वारा दिये गये क्यू0आर0 कोड में 29 प्रकार की सुविधायें प्रदान की गयी है, जिसमें प्रमुख रूप से घर-घर से कूड़ा उठान की निगरानी की जानी है, इसलिये क्यूआर कोड को अपने भवन में सुरक्षित स्थान पर क्यूआर कोड को चस्पा कर दी जाने वाली सुविधा का लाभ उठायें।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।