
वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु वाराणसी मंडल के दुल्लहपुर-जखनियां-सादात खण्ड पर ब्रिज संख्या 111 एवं 116 पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिए जाने के कारण कई गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन भी कर दिया गया है।
मार्ग परिवर्तन-
- सीतामढ़ी से 04 मार्च, 2025 को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस लिच्छवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग जखनियाँ-वाराणसी-भूल्लनपुर,माधोसिंह,ज्ञानपुर रोड-प्रयागराज रामबाग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी । इसके फलस्वरूप गाड़ी का ठहराव वाराणसी जं, भुल्लनपुर,माधोसिंह, ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर नही रहेगा।
- गोरखपुर से 04 मार्च, 2025 को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल दादर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-वाराणसी-जंघई के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इसके फलस्वरूप गाड़ी का ठहराव दुल्लहपुर,जखनियाँ,सादात, औंड़िहार,वाराणसी सिटी,वाराणसी जं,चौखंडी,सेवापुरी,कपसेठी, परसीपुर, भदोही,मोंढ,भदोही सुरयांवां, सरायकंसारय स्टेशनों पर नही रहेगा।
- गोरखपुर से 03 मार्च, 2025 को गाड़ी सं-19489 के बदले चलने वाली 19091 मुम्बई-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी- औंड़िहार-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जौनपुर-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 03 मार्च, 2025 को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- गोरखपुर दादर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग जंघई-वाराणसी-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जंघई-जौनपुर- शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी। इसके फलस्वरूप गाड़ी का ठहराव दुल्लहपुर,जखनियाँ,सादात, औंड़िहार,वाराणसी सिटी,वाराणसी जं,चौखंडी,सेवापुरी,कपसेठी, परसीपुर, भदोही,मोंढ,भदोही, सुरयांवां, सरायकंसारय स्टेशनों पर नही रहेगा।
- गोरखपुर से 03 मार्च, 2025 को गाड़ी सं-12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग जंघई-वाराणसी- मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जंघई-जौनपुर-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी। इसके फलस्वरूप गाड़ी का ठहराव वाराणसी जं एवं भदोही स्टेशनों पर नही रहेगा।
निरस्तीकरण-
1- 04 मार्च,2025 को भटनी से चलने वाली सवारी गाड़ी सं-65017 भटनी-वाराणसी सिटी निरस्त रहेगी
2- 04 मार्च,2025 को वाराणसी सिटी से चलने वाली सवारी गाड़ी सं-55138 वाराणसी सिटी भटनी निरस्त
3- 04 मार्च,2025 को भटनी से चलने वाली सवारी गाड़ी सं-55137 भटनी-वाराणसी सिटी निरस्त रहेगी
4- 04 मार्च,2025 को मऊ से चलने वाली सवारी गाड़ी सं-65134 मऊ-दोहरीघाट निरस्त रहेगी
5- 04 मार्च,2025 को दोहरीघाट से चलने वाली सवारी गाड़ी सं-65133 दोहरीघाट-मऊ निरस्त रहेगी
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेशन–
1- 04 मार्च को छपरा से चलने वाली गाड़ी सं-15111 छपरा-वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस मऊ में ही टर्मिनेट होगी । यह गाड़ी मऊ-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी ।
2- 04 मार्च को वाराणसी सिटी से चलने वाली गाड़ी सं-15112 वाराणसी सिटी- छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस मऊ से ही ओरिजनेट होगी । यह गाड़ी वाराणसी सिटी-मऊ के मध्य निरस्त रहेगी ।
3- 04 मार्च को वाराणसी सिटी से चलने वाली गाड़ी सं-15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस मऊ से ही ओरिजनेट होकर चलेगी । यह गाड़ी वाराणसी सिटी -मऊ के मध्य निरस्त रहेगी ।
4- 04 मार्च को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी सं-15129 गोरखपुर -वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस मऊ में ही टर्मिनेट होगी । यह गाड़ी मऊ-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी ।
5- 04 मार्च को लखनऊ से चलने वाली गाड़ी सं-15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस गोरखपुर में ही टर्मिनेट होगी । यह गाड़ी गोरखपुर-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी ।
6- 04 मार्च को वाराणसी सिटी से चलने वाली गाड़ी सं-15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस गोरखपुर से ही ओरिजनेट होगी । यह गाड़ी वाराणसी सिटी-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी ।
7- 04 मार्च को मऊ से चलने वाली गाड़ी सं-65131 मऊ- प्रयागराज रामबाग मेमू गाड़ी औंड़िहार से ही ओरिजनेट होगी । यह गाड़ी औंड़िहार-मऊ के मध्य निरस्त रहेगी ।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।