वाराणसी: सिगरा थाने के अंतर्गत स्थित नगर निगम पुलिस चौकी की हालत काफी जर्जर हो चुकी है। बरसात होते ही चौकी की छत से पानी टपकने लगता है, जिससे पुलिसकर्मियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कुछ समय पहले छत से प्लास्टर और सीमेंट गिरने से एक दीवान घायल हो गए थे, जिनका इलाज गैलेक्सी हॉस्पिटल में कराया गया था। बावजूद इसके अब तक चौकी की मरम्मत नहीं कराई गई है।
महिला सब इंस्पेक्टर प्रीति ने बताया कि चौकी में टपक रहा पानी बरसात का है, जिससे फाइलें और जरूरी सामान भी भीगने का खतरा बना रहता है। स्थानीय पुलिसकर्मी लंबे समय से चौकी की मरम्मत की मांग कर रहे हैं।









