नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बम धमकी के ईमेल लगातार मिल रहे हैं और दहशत का माहौल बना हुआ है। ताजा घटनाक्रम में गुरुवार को प्रसाद नगर और द्वारका सेक्टर-5 समेत पांच स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली।
घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें मौके पर पहुंचीं। सभी स्कूलों में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया है। हालांकि अब तक किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
इस हफ्ते तीसरी बार धमकी
यह इस सप्ताह का तीसरा मामला है। बुधवार को भी राजधानी के 50 से अधिक स्कूलों को इसी तरह धमकी भरे ईमेल मिले थे। इनमें मालवीय नगर का एसकेवी हौज़ रानी स्कूल और करोल बाग का आंध्र स्कूल शामिल थे।
सोमवार को भी मिली थी धमकी
इससे पहले सोमवार को सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:25 बजे तक, दिल्ली के 32 स्कूलों को बम धमकी वाले ईमेल मिले थे। इनमें से अधिकतर स्कूल द्वारका इलाके में स्थित थे। दिल्ली फायर सर्विस को उस दिन दर्जनों कॉल्स प्राप्त हुई थीं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।